Anmol Ambani Full Wedding Album Viral, दिखा पूरा Ambani Bachchan Family Watch Video | Boldsky

2022-03-12 375

Anil Ambani and Tina Ambani's elder son Anmol Ambani recently got married with businesswoman Krisha Shah on February 20. Many photos and videos of Anmol and Krisha's wedding went viral on social media.Tina Ambani also shared many posts and photos of wedding celebrations on Instagram. Once again, he has shared photos of the wedding, showering love on his son Anmol and daughter-in-law Krisha.The special thing about these photos is that the entire Bachchan family is seen together in this wedding album. In one of the photos, Isha Ambani, daughter of Nita Ambani, is seen tying the knot for Anmol and Krisha's rounds.

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की हाल ही में बिजनेसवुमन कृशा शाह संग 20 फरवरी को शादी हुई है. सोशल मीडिया पर अनमोल और कृशा की शादी की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे.टीना अंबानी ने भी कई पोस्ट्स और वेडिंग सेलिब्रेशन्स की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. एक बार फिर उन्होंने अपने बेटे अनमोल और बहू कृशा पर प्यार लुटाते हुए शादी की फोटोज शेयर की हैं.इन फोटोज की खास बात यह है कि इस वेडिंग एल्बम में पूरा बच्चन परिवार साथ नजर आ रहा है. एक फोटो में नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, अनमोल और कृशा का फेरों के लिए गठबंधन करती नजर आ रही हैं.सिल्वर लहंगे में ईशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, अनमोल और कृशा एक-दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं. इनमें कुछ फोटोज फेरों के दौरान की भी रहीं. टीना अंबानी और अनिल अंबानी बेटे और होने वाली बहू कृशा पर फूल बरसाते दिखाई दिए.

#AnmolAmbaniWeddingAlbum